I bow to Bapu on his Punya Tithi and recall his profound thoughts. I also pay homage to all those who have been martyred in the service of our nation. Their sacrifices will never be forgotten and will keep strengthening our resolve to work for a developed India.
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है।
उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।
इन मुहब्बतों का ऋणी हूँ। उन्नत तकनीक भरे कई कैमरे भी विडियो में आपकी ऊर्जा का दशांश ही सहेज पाए हैं। अपनी ऊर्जित उपस्थिति से इस महफ़िल को इतना ख़ूबसूरत बनाने के लिए आप सभी दोस्तों का एक बार पुनः बहुत-बहुत आभार। ❤️🙏🏻
Full Videyoutu.be/bBPL9N3bRyslPZ
सरकार ने “हिंदी साहित्य व शिक्षा” की महान सेवा के लिए, श्री कपिल कपूर जी को पद्मभूषण व श्री राधाचरण गुप्ता जी को पद्मश्री देने की घोषणा की है। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ 🙏
सरस्वती पूजन वाले दिन
मेरा जन्मदिवस भी है जो😍❤️
वैसे तो मेरा जन्मदिन दस फ़रवरी को होता है और वहीं लोक-ज्ञापित भी है किंतु तिथिवार आज बसंत पंचमी का दिन तय किया था मेरी माँ और मेरी माता सरस्वती ने,पृथ्वी पर मेरे पहले शब्द-गुज़ार के लिए। माँ सरस्वती के पूजनोत्सव की शुभकामनाएँ 🥳�4SC9
कल हैदराबाद में अपनी स्नेहिल व जागृत उपस्थिति से इस संवाद सत्र को बेहद रोचक व यादगार बनाने के लिए आप सभी मित्रों को ढेर सारा प्यार व बहुत-बहुत आभार ! ❤️🙏🏻
Wardrobe@JadeBlueFashiono60
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के अदम्य साहस, असीम संकल्प शक्ति, दृढ़ आत्मविश्वास और अनहद देशप्रेम का एक प्रतिशत भी अगर हम सब में प्रवाहित हो जाए, तो वह हिंदुस्तान बन जाएगा, जिसके लिए लाखों बलिदान हुए हैं। परम वीर नेताजी सुभाष को उनके जन्म-दिवस पर कोटिशः नमन! 🙏🇮s3D
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की उद्भव स्थली के रूप में प्रसिद्ध एटा की धरती पर कल शाम अद्भुत रस-वर्षा हुई। हज़ारों की संख्या में पधार कर अपनी ऊर्जित उपस्थिति से इस अविस्मरणीय सुयोग को सृजित करने के लिए आप सभी दोस्तों का अनंत आभार ! ❤️🙏🏻
Wardrobe @JadeBlueFashiono7E
हमारे आराध्य प्रभु राघवेंद्र की कथा का प्रत्येक पृष्ठ इस बात की गवाही है कि पश्चिम में उपजी स्त्री सशक्तीकरण की आधुनिक अवधारणाओं पर मुस्कराते हम पूरबवासी स्त्री को सदा से सशक्त मानते आये हैं। 😍❤️
Full Video:youtu.be/JgcEFx5QrHgd0
#WATCH | Dera Sacha Sauda chief Gurmeet Ram Rahim Singh, who was released from Sunaria prison in Rohtak district of Haryana after being granted 40-day parole, reached Barnawa Ashram in Baghpat, UP.
He has been convicted in a rape case.
जब भी देश की किसी बेटी-बेटियों के हक़ की लड़ाई चल रही हो और हर विषय पर तपाक से प्रतिक्रिया देने वाली सामाजिक-सांस्कृतिक-राजनैतिक या मीडियाकर्मी झंडाबरदार महिलाएँ किसी भी बहाने से चुप रह जाएँ तो बस आप भी चुपचाप उन्हें पहचान लिया करें कि ये महिला-हितों के साथ हैं या अपने कैम्प के ?
'Khalistan Zindabad', and 'Referendum 2020' slogans were seen painted on a wall in the Paschim Vihar area of Delhi today. Later, the police got the graffiti removed.
आगरा में देश के तमाम बड़े शिक्षाविदों की उपस्थिति में अमरत्व का विमोचन और उनकी आवश्यकता पर एक सार्थक चर्चा संपन्न हुई।
Wardrobe: @studio_sleekfacebook.com/10004440046061…
“कोई दीवार ऊँची हो रही है,
तेरी आवाज़ धीमी हो रही है।
वो होटल था, वहाँ पर कौन कहता,
सुनो जी चाय ठंडी हो रही है..!”❤️
आधी रात चौराहे की चाय पर चर्चा 😎 dainik-b.in/vepgSBwhDwbO
कल बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की पुण्यभूमि महू में आयोजित अपने-अपने राम के ऊर्जा-सत्र में ठंड के बावजूद लगभग पंद्रह हज़ार लोग सत्र के समापन तक उपस्थित रहे। इस अनहद रस-वर्षा के लिए मेरे आराध्य राघवेंद्र सरकार का बहुत-बहुत आभार ! ❤️🙏🏻
Wardrobe@ManishantarDESISzB
सूर्यरश्मिविभूषित रघुकुलवंशबेलिपारिजात राघवेंद्र सरकार की कृपा से किसी आयोजन या तय कार्यक्रम के बिना अचानक ही बने सुयोग से आज मकर संक्रांति पावन दिवस उज्जैनस्थ त्रयाक्ष भगवान महाकाल की भस्म-आरती का पुण्य प्राप्त किया।भूतभावन त्रिपुरारी का आशीष-प्रसाद आप सब तक प्रेषित कर रहा हूँ🙏O
सफलता असफलता के रहस्यों की इस व्याख्या को पूरा सुनकर उन अपनों तक भी अवश्य पहुँचाइएगा जिनके जीवन की सफलताएँ आपकी प्रार्थनाओं का प्रतिफल हुआ करती हैं। 😍❤️
Full video:youtu.be/5qL9NfcKi8UcZ
श्री राम चरित मानस को “नफ़रत”
का ग्रंथ बताने वाले शिक्षा मंत्री को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिये क्यूँ कि भारतीय संविधान किसी की धार्मिक भावना को ठेस पहुँचाने की अनुमति नहीं देता और मंत्री महोदय ने अपनी बेतुकी बयानबाज़ी से करोड़ों हिंदुओं की आस्था को आहत् किया है.@NitishKumar
भीलवाड़ा मेरे जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव रहा है।पहली सरकारी सेवा व विवाह की भूमिका भीलवाड़ा के शाहपुरा से जुड़ी हुई है।कल बीस हज़ार श्रोताओं के समक्ष इस मेवाड-सीमान्त को कृतज्ञ प्रणाम करने का अवसर प्राप्त हुआ।भगवान एकलिंग जी की कृपा हम सब पर बनी रहे ❤️🇮🇳
वेशभूषा@studio_sleekeHf
आज उदयपुर एयरपोर्ट पर @CISFHQrs की मुस्तैद सैनिक “डेज़ी” से मुलाक़ात हुई। उसे दुलार कर हम से बिछड़े शैडो की याद ताज़ा हो गई। जीती रहो डेज़ी और देश व अमन के दुश्मनों को पहचान कर पराजित करती रहो ❤️ 🐕🇮�IMTn
स्वामी विवेकानंद भारतीयता के ऐसे अद्वितीय हस्ताक्षर हैं जिसकी आभा काल की सीमाओं के परे सदैव अक्षय है।यह प्रसंग हमारी संत परंपरा के प्रति एक असंदिग्ध आश्वस्ति है जहॉं साधनारत निर्विकार योगियों के क्रुद्ध दृष्टिपात से कामदेव तक भस्म हो जाते हैं।जन्मदिन पर सादर प्रणाम पुण्यात्मा😍🙏XPF
आदरणीय @NitishKumar जी।भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे आपके अशिक्षित शिक्षामंत्री जी को शिक्षा की अत्यंत-अविलंब आवश्यकता है।आपका मेरे मन में अतीव आदर है।इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूँ।इन्हें “अपने अपने राम” सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो🙏twitter.com/anuragchaddha/…v
जन्मदिन पर सादर प्रणाम सहित मंगलकामनाएँ @k_satyarthi भाईसाहब ❤️🙏
विश्व के बचपन को आपकी आशीष-छाया यूँ ही सरस-सुलभ रहे, माँ वागीशा से यही प्रार्थना है 🇮�UkOr
India 🇮🇳 also loves Tanzani🇹🇿
क्रेमलिन(रूस) के युवक हों या सऊदी के शेख़,हिंदी को मान देते ये लोग मेरे प्यार के सूत्रधार हैं।आज विश्व हिंदी दिवस पर मिले इस वीडियो के लिए आभार मेरे देश,मेरी भाषा, जिसने मुझे उन देशों के भी प्यार से जोड़ा जो मेरे विस्तार की सीमा तक में नहीं थे�dXqIRho6
“काव्य-कलश” के इस ख़ूबसूरत आयोजन में आप सभी की उपस्थिति प्रतीक्षित है। आइए मिलते हैं कल राजस्थान स्थित “भीलवाड़ा” में 😍🙏🏻
दिनांक - 12 जनवरी , 2023
समय - रात 8:00 बजे
स्थान - राजेंद्र मार्ग स्कूल ग्राउtGq