2014 के बाद से देश में तीव्र गति से रेलवे मार्गों का विद्युतीकरण हो रहा है। इससे पेट्रोलियम आधारित ऊर्जा पर निर्भरता कम हो रही है और रेलवे पर वित्तीय बोझ कम हो रहा है।
भारतीय रेलवे 2030 तक शून्य कार्बन उत्सर्जन के लक्ष्य पर कार्य कर रहा है।
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने सभी वित्तीय संस्थानों के लिए लघु अवधि के कृषि ऋणों पर ब्याज अनुदान को बहाल कर 1.5% करने की मंजूरी दे दी है।
इससे कृषि ऋण देने वाले संस्थानों की वित्तीय स्थिति और व्यवहार्यता सुनिश्चित होगी, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पर्याप्त कृषि ऋण सुनिश्चित होगा।
आज पत्रकारों ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स सामने रखी हैं कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया एकाउंट विदेशी फंडिंग से चल रहे हैं और विदेशी धरती से ही इनकों चलाया जा रहा है।
- श्री @gauravbh
गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करे कि अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या अपने वर्तमान स्थान पर ही रहें और उन्हें किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट न किया जाए।
- श्री @gauravbh
देश के गृह मंत्रालय ने इस पर स्पष्टीकरण दिया है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।
गृह मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि मंत्रालय ने गैर कानूनी तरीके से रह रहे रोहिंग्या घुसपैठियों को EWS के फ्लैट देने का दिल्ली सरकार को कोई निर्देश नहीं दिया गया है।
- श्री @gauravbh
तो ऐसा क्यों हुआ कि 29 जुलाई को हुई बैठक में, जिसकी अध्यक्षता दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी ने की उसमें जल्दबाजी में एक फैसला किया गया कि इन सभी घुसपैठियों को EWS के लिए बन रहे घरों में शिफ्ट किया जाएगा।
- श्री @gauravbh
मोदी सरकार की स्पष्ट नीति है कि राष्ट्र सुरक्षा से कोई समझौता नहीं होगा।
रोहिंग्या घुसपैठिए हमारे देश की अखंडता के लिए खतरा हैं।
हमारे देश का कानून ये कहता है कि इनको डिपोर्ट किया जाएगा और ये क्षेत्राधिकार गृह मंत्रालय का है।
- श्री @gauravbh
रोहिंग्या घुसपैठिए भारत की सुरक्षा के लिए खतरा हैं।
लेकिन अरविंद केजरीवाल राष्ट्र सुरक्षा को ताक पर रखकर तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है।
अभी कुछ समय पहले ऐसी समाचार रिपोर्ट आईं, जिसमें जो तथ्य थे वो जनता को गुमराह करने के लिए थे।
उस पर गृह मंत्रालय ने स्पष्टीकरण दिया है।
राजस्थान पिछले 3 साल से गंभीर अपराधों में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
बीते 15 अगस्त को राजस्थान के अलवर जिले के एक गांव में मुस्लिम संप्रदाय के कुछ लोगों ने सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले चिरंजीलाल नाम के युवक को पीट-पीटकर मार डाला।
- श्री @gssjodhpur
Recognised the contribution of all the PMs.
Two months after assuming office, PM Modi acknowledged the contribution of all the past Prime Ministers of India through his speech from the Red fort.
Effectively managed the pandemic, COVID-19.
India achieved the landmark milestone of 100 crore vaccinations in just 10 months. India exported vaccination to more than 150 nations and gave the world Covishield and Covaxin.
देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए नया भारत संकल्पित है। भारतीय सैन्य बल शौर्य और पराक्रम के साथ भारत की सीमाओं की सुरक्षा कर रहे हैं।
गलवान घाटी में भारतीय सेना की कार्यवाही ने भारत के संकल्प और सामर्थ्य को साबित करके दिखाया है।
Respecting the wealth-creators.
Businessmen and enterprises are wealth creators who contribute immensely to the development of the country, and they should be respected and praised.
मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल के 70 दिनों के भीतर वो ऐतिहासिक निर्णय लिया, जो पिछले 70 वर्षों से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के साथ ही पूरे देश के लिए नासूर बना हुआ था।
अनुच्छेद 370 और धारा 35A की समाप्ति की बदौलत आज जम्मू-कश्मीर और लद्दाख विकास प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
नया भारत देश के दुश्मनों को उन्हीं की भाषा में जवाब दे रहा है। मोदी सरकार ने ये स्पष्ट कर दिया है कि देश अपनी सुरक्षा के साथ-साथ पलटवार करना भी बखूबी जनता है।
भारतीय सैन्य बलों द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक को अंजाम देने के बाद से दुनिया ने भारत का लोहा माना है।
PM Modi, a man of action.
From starting the largest sanitation programme, Swachchata Abhiyan, to empowering women through Ujjwala Yojana, PM Modi ensured the successful implementation of the programmes he began.
यूआईडीएआई ने पिछले चार महीनों में बाल आधार पहल के तहत 79 लाख से अधिक बच्चों का नामांकन किया।
जुलाई 2022 के अंत तक कुल 3.43 करोड़ बच्चों को बाल आधार जारी किए गए।
हाथरस और उन्नाव की घटनाओं पर घड़ियाली आंसू बहाने वाले राहुल गांधी जी और प्रियांका गांधी जी जो प्रायोजित दौरे करते हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि आप राजस्थान में आकर भी कुछ दिन गुजारिये और यहां के हालात देखिए।
- श्री @gssjodhpur
राजस्थान में पिछले 1 साल में 53 नाबालिग लड़कियों की तस्करी के मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश ट्राइबल बेल्ट के हैं।
12 नाबालिग बच्चियों की तस्करी करके उन्हें केरल ले जाया गया।
- श्री @gssjodhpur
उत्तर प्रदेश में “लड़की हूं, लड़ सकती हूं” का नारा देने वाली प्रियंका गांधी जी को राजस्थान में बच्चियों की बदहाली क्यों नहीं दिखाई देती?
- श्री @gssjodhpur
राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के डेटा के अनुसार आज राजस्थान देश में रेप के मामलों में पहले नंबर पर है, नाबालिक बच्चियों की तस्करी के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है।
- श्री @gssjodhpur
इस घटना के सूत्र अतिवादी संगठनों और लोगों के साथ जुड़े हुए हैं, ये NIA की जांच में सामने आया है।
गहलोत सरकार उसमें भी प्रभावी कार्रवाई करने की बजाय चुप्पी साधे रही और मात्र सरकारी नौकरी और मुआवजे का लालच देकर उस मामले को दबाने का प्रयास किया गया।
- श्री @gssjodhpur
उदयपुर में जिस तरह की बर्बर और नृशंस हत्या हुई थी।
बार बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद भी, मृतक और शिकायतकर्ता कन्हैया लाल से ही माफीनामा लिखवाया गया।
हत्या से एक दिन पहले भी उसने फोन करके सुरक्षा की गुहार लगाई गई।
इसके बावजूद भी उसे सुरक्षा प्रदान नहीं की गई।
15 अगस्त को जब देश स्वतंत्रता दिवस मना रहा था, उस दिन राजस्थान के अलवर जिले में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने एक गांव में सब्जी बेचकर अपनी आजीविका चलाने वाले चिरंजीलाल नाम के एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला।
- श्री @gssjodhpur
राजस्थान में पिछले 3 साल में मॉब लिंचिंग, महिलाओं के खिलाफ दुर्व्यवहार, बच्चों के साथ अत्याचार, दलितों के खिलाफ अत्याचार, एक मजहब विशेष के लोगों पर बर्बरता, जैसे अपराधों में नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं।
- श्री @gssjodhpur
Empowered Women. Empowered India.
As per the International Society of Women Airline Pilots, India has the highest percentage of female pilots globally.
मोदी सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत गरीब परिवारों को बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा से युक्त पक्के आवास दिए जा रहे हैं।
अब तक 1.95 करोड़ से अधिक पक्के आवासों का निर्माण हो चुका है।
Desh Ki Badli Soch!
See the difference between one appeasing certain minorities for creating vote banks vs the other keeping everyone's development in mind.